समाचार फ्लैश
लोगों और संगतों की समस्याओं को देखते हुए गुरुद्वारा सिंह शहीदां के बाहर से धरना हटाया : आशिका जैन राज्य में अमन और भाईचारे के साथ खिलवाड़ करने की साजिशें रचने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई यकीनी बनाई जायेगी : मुख्यमंत्री विदेशों को भी सप्लाई होगी पंजाब की मिर्चें लोक संपर्क मंत्री ने फाजिल्का में किया श्री अरूट जी महाराज की मूर्ति का उद्घाटन सरकारी नौकरियों के लिए मैरिट ही एकमात्र योग्यता -मुख्यमंत्री कपास बेल्ट के किसानों को 1 अप्रैल से मिलेगा नहरी पानी ,नहरों की सफाई 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने फाजि़ल्का में 578.28 करोड़ की लागत वाले नहरी पानी आधारित प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव - कर्नल सौरभ चरण मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वातावरण मंत्री के समक्ष टैक्सों और ग्रामीण विकास फंडों का बकाया तुरंत जारी करने का मसला उठाया पंजाब पुलिस ने ग़ैर-कानूनी तस्करी को रोकने के लिए चलाया ‘ऑपरेशन सील’

धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सोमवार को अपने निवास स्थान पर लोगों से मुलाकात की

news-details

धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सोमवार को अपने निवास स्थान पर लोगों से मुलाकात की और उनसे सहयोग की अपील की। लोगों से बातचीत के दौरान सुधीर शर्मा ने स्थानीय मुद्दों सहित रोजगार, कांग्रेस की 10 गारंटियों और पुरानी पैंशन योजना के लाभों के बारे में लोगों को अवगत करवाया। सुधीर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र का विकास सभी वर्गों को साथ लेकर ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें क्षेत्रवाद और जाप-पात से उपर उठ कर आगे बढ़ना है। इस दौरान सुधीर शर्मा मीडिया से भी रूबरू हुए। सुधीर शर्मा के निवास स्थान रक्कड़ में टउ पंचायत से भाजपा को छोड़ कर 9 परिवार और टंग नरवाणा से 5 परिवार कांग्रेस में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त छात्र राजनीति एवं युवा कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे सुनीश मांटा को गत दिवस कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया। सुनीश मांटा कुछ समय से निजी व्यस्थतता के चलते निष्क्रिय थे, लेकिन उन्होंने फिर से सक्रिय राजनीति में कदम रख दिया है।