समाचार फ्लैश
लोगों और संगतों की समस्याओं को देखते हुए गुरुद्वारा सिंह शहीदां के बाहर से धरना हटाया : आशिका जैन राज्य में अमन और भाईचारे के साथ खिलवाड़ करने की साजिशें रचने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई यकीनी बनाई जायेगी : मुख्यमंत्री विदेशों को भी सप्लाई होगी पंजाब की मिर्चें लोक संपर्क मंत्री ने फाजिल्का में किया श्री अरूट जी महाराज की मूर्ति का उद्घाटन सरकारी नौकरियों के लिए मैरिट ही एकमात्र योग्यता -मुख्यमंत्री कपास बेल्ट के किसानों को 1 अप्रैल से मिलेगा नहरी पानी ,नहरों की सफाई 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने फाजि़ल्का में 578.28 करोड़ की लागत वाले नहरी पानी आधारित प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव - कर्नल सौरभ चरण मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वातावरण मंत्री के समक्ष टैक्सों और ग्रामीण विकास फंडों का बकाया तुरंत जारी करने का मसला उठाया पंजाब पुलिस ने ग़ैर-कानूनी तस्करी को रोकने के लिए चलाया ‘ऑपरेशन सील’

सुधीर शर्मा को मिला हिमाचल गद्दी यूनियन का समर्थन, कहा जल्द पूरी होगी मांग

news-details

भाजपा को बड़ा झटका देते हुए हिमालयन गद्दी यूनियन ने अपना समर्थन सुधीर शर्मा पर विश्वास जताया है। छह गद्दी उपजातियों को मान्यता ना मिलने के कारण गद्दी समुदाय के लोग पहले से ही भाजपा से नाराज चल रहे थे। गद्दी समुदाय के लोगों ने इसी विषय को लेकर बड़ा धरना प्रदर्शन भी किया था सरकार से खफा गद्दी यूनियन ने आखिरकार सुधीर शर्मा पर विश्वास जताया है। लोगों को पता है कि गृह मंत्री धर्मशाला में रैली कर के जो वायदे करेंगे, बाद में वह उन वायदों को जुमला करार दे देंगे, इसलिए उनकी रैली में लोगों ने जाना उचित नहीं समझा। यह बात सुधीर शर्मा ने बुधवार को धर्मशाला में आयोजित एक बैठक में गृह मंत्री अमित शाह की रैली के बारे में तंज कसते हुए कही। सुधीर शर्मा ने कहा कि यही नहीं भाजपा प्रत्याशी इतना बौखला गए हैं कि अपने भाषणों में वह अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम तक भूल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कुशासन से लोग तंग आ चुके हैं और प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। अपने चुनावी अभियान को जारी रखते हुए सुधीर शर्मा ने बुधवार को तंगरोटी खास, झियोल, कंदरेहड़, लोअर घणा, दाड़नू, खजांची मौहल्ला, धर्मल कश्मीर हाउस, राधा कृष्ण मंदिर रामनगर, संगम पार्क एवं दाड़ी में आयोजित बैठकों में भाग लेकर लोगों से सहयोग की अपील की। इस दौरान सुधीर शर्मा ने लोगों को भाजपा के जुमलों से सावधान रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता शाम को जो बोलते हैं, सुबह भूल जाते हैं। सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की “हर घर लक्ष्मी” योजना, पुरानी पैंशन एवं रोजगार के मुद्दों को लोगों के समक्ष प्रमुखता से रखा। सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में जो विकास कार्य हुए, उनको आगे बढ़ाते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। गौरतलब है कि भाजपा के जुमलों से परेशान होकर लगातार लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं और आज भी आयोजित बैठकों के दौरान 47 परिवारों ने भाजपा का दामन छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थामा। उक्त बैठकों में सुधीर शर्मा के साथ ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल एवं महिला कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल रहे।