फीफा वर्ल्ड कप में दो टीमों को लेकर उनके फैंस के बीच झड़प हो गई और यह मामला भारत में केरल के कोल्लम जिले का है जहां पर ब्राजील और अर्जेंटीना फुटबॉल टीमों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार को हुई जब वर्ल्ड कप से पहले एक रोड शो के दौरान दोनों ग्रुप के बीच बहस हो गई। वीडियो में दोनों पक्षों के युवक एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और लोहे के पाइप से हमला करते नजर आ रहे हैं। मोहल्ले के बुजुर्गों ने दोनों गुटों को शांत कराया।
शुरुआत में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया क्योंकि दोनों तरफ से कोई शिकायत नहीं थी। हालांकि, घटना के वीडियो को इतनी जगह शेयर किया गया कि मजबूरी में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है। एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने घटना के संबंध में आईपीसी की धारा 160 (दंगा करने की सजा) के तहत मामला दर्ज किया है।
अर्जेंटीना और ब्राजील को यहां पर हमेशा काफी सपोर्ट मिलता है। यहां पर काका क्रिस्टियानो रोनाल्डो, रोनाल्डिन्हो गौचो और डिएगो माराडोना जैसे दिग्गज नामों के कारनामों को लेकर काफी क्रेज रहता है। यहां का कल्चर ऐसा है कि जो भी गली का फुटबॉलर बड़ै पैमाने पर नाम कमाने में कामयाब रहता है उसको लेकर जुनून देखने को मिलता रहा है। केरल में स्ट्रीट फुटबॉल बहुत ही पसंद की जाती है और वहां की परिस्थितियों में ये काफी खेली भी जाती है।
केरल की एक खासियत यहां पर हुआ अपेक्षाकृत कम शहरीकरण है जिसके चलते यहां पर जब फसलें नहीं होती हैं तो फुटबॉल खेलने के लिए बहुत सारी खाली जमीन मिल जाती है। इस तरह से फुटबॉल वहां और लोकप्रिय हो जाता है।