समाचार फ्लैश
हाईकोर्ट द्वारा बरजिन्दर सिंह हमदर्द को बड़ा झटका , मामला सी.बी.आई. को ट्रांसफर करन से इन्कार राजस्व रिकार्ड में फेरबदल करके शामलात की 28 एकड़ ज़मीन प्राईवेट व्यक्तियों के नाम करने के दोष अधीन नायब तहसीलदार और सेवामुक्त पटवारी विजीलेंस द्वारा गिरफ़्तार शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता - हरभजन सिंह ईटीओ कुलतार सिंह संधवां ने किसानों सहित कृषि विभाग, मंडी बोर्ड और पंजाब एग्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की श्री राम कृपा सेवा संघ फ़ाज़िलका लगाएगा आज रक्तदान शिविर ग़ैर-कानूनी मुआवज़ा घोटालाः करोड़ों रुपए का गलत लाभ लेने वाले छह और मुलजिम विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार विधान सभा स्पीकर द्वारा मोटे अनाज सम्बन्धी प्रसिद्ध विज्ञानी डा. खादर वली के साथ संवाद प्रोग्राम हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों को जिले के अंदर बदलियां करवाने के लिए एक मौका और दिया पहले धरने की बात, फिर मीटिंग, फिर आँखों का चैक-अप पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के ’मदर वर्कशाप’ प्रोग्राम में 5 लाख माताओं ने की शमूलियत : हरजोत सिंह बैंस

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ने किया बढ़िया प्रदर्शन ,फिल्म ने कमाए 150 करोड़

news-details

Drishyam 2 Box Office Collection Day 12 Early Estimate: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की इस साल अपनी कई फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर आए लेकिन उनकी 'थैंक गॉड' और रनवे 34 खास कमाई नहीं कर पाई थी। लेकिन अजय और तब्बू फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए है। लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है। तो चलिए जानते है अजय देवगन की फिल्म ने 12वें दिन कितनी कमाई की है। कमाई के नए आंकड़ों को देखने के बाद फैंस भी हैरान नजर आ रहे है।

12वें दिन अजय की फिल्म ने की इतनी कमाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू और अजय देवगन की फिल्म ''दृश्यम 2'  पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने कुछ दिन में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए है। अब फिल्म की कमाई ने नए आंकड़ें सामने आ गए है। श्रिया सरन की फिल्म ने 12वें दिन भी कमाल कर दिया है। कोईमोई की रिपोर्ट की अनुसार अजय की फिल्म ने 4.5 से लेकर 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली है। लेकिन अभी आधिकारिक आंकड़ें सामने आना बाकी है, जिसके बाद फिल्म की असल कमाई सामने आना बाकी है।