Drishyam 2 Box Office Collection Day 12 Early Estimate: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की इस साल अपनी कई फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर आए लेकिन उनकी 'थैंक गॉड' और रनवे 34 खास कमाई नहीं कर पाई थी। लेकिन अजय और तब्बू फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए है। लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है। तो चलिए जानते है अजय देवगन की फिल्म ने 12वें दिन कितनी कमाई की है। कमाई के नए आंकड़ों को देखने के बाद फैंस भी हैरान नजर आ रहे है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू और अजय देवगन की फिल्म ''दृश्यम 2' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने कुछ दिन में बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए है। अब फिल्म की कमाई ने नए आंकड़ें सामने आ गए है। श्रिया सरन की फिल्म ने 12वें दिन भी कमाल कर दिया है। कोईमोई की रिपोर्ट की अनुसार अजय की फिल्म ने 4.5 से लेकर 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली है। लेकिन अभी आधिकारिक आंकड़ें सामने आना बाकी है, जिसके बाद फिल्म की असल कमाई सामने आना बाकी है।