समाचार फ्लैश
हाईकोर्ट द्वारा बरजिन्दर सिंह हमदर्द को बड़ा झटका , मामला सी.बी.आई. को ट्रांसफर करन से इन्कार राजस्व रिकार्ड में फेरबदल करके शामलात की 28 एकड़ ज़मीन प्राईवेट व्यक्तियों के नाम करने के दोष अधीन नायब तहसीलदार और सेवामुक्त पटवारी विजीलेंस द्वारा गिरफ़्तार शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता - हरभजन सिंह ईटीओ कुलतार सिंह संधवां ने किसानों सहित कृषि विभाग, मंडी बोर्ड और पंजाब एग्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की श्री राम कृपा सेवा संघ फ़ाज़िलका लगाएगा आज रक्तदान शिविर ग़ैर-कानूनी मुआवज़ा घोटालाः करोड़ों रुपए का गलत लाभ लेने वाले छह और मुलजिम विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार विधान सभा स्पीकर द्वारा मोटे अनाज सम्बन्धी प्रसिद्ध विज्ञानी डा. खादर वली के साथ संवाद प्रोग्राम हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों को जिले के अंदर बदलियां करवाने के लिए एक मौका और दिया पहले धरने की बात, फिर मीटिंग, फिर आँखों का चैक-अप पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के ’मदर वर्कशाप’ प्रोग्राम में 5 लाख माताओं ने की शमूलियत : हरजोत सिंह बैंस

बिग बॉस के घर में हुयी प्यार की शुरुवात ,टीना दत्त और शालीन भनोट ने किया एक दूसरे से प्यार का इज़हार

news-details

Bigg Boss 16 Promo: टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। इस शो में गोल्डन ब्यॉज ने धमाकेदार एंट्री की है। वहीं बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते तक कई और सेलेब्स भी सलमान खान के शो में एंट्री कर सकते हैं। हालिया एपिसोड में अर्चना गौतम एक बार फिर शिव ठाकरे से लड़ती नजर आईं। राशन को लेकर एक बार फिर से घर में जमकर बवाल हुआ है। वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच भी अनबन हो गई। बता दें कि दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ रहते हैं। हालांकि कभी-कभी ये दोनों किसी बात को लेकर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। इस बीच बिग बॉस 16 का एक प्रोमो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। 

शालीन भनोट और टीना दत्ता में बढ़ी नजदीकियां

दरअसल, कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 16 का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। अपकमिंग एपोसड में शालीन और टीना एक दूसरे से अपनी दिल की बात कहते नजर आएंगे। बता दें कि कई दिनों से लोग ये कयास लगा रहे थे कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं।