Bigg Boss 16 Promo: टीवी का सबसे चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 में हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। इस शो में गोल्डन ब्यॉज ने धमाकेदार एंट्री की है। वहीं बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते तक कई और सेलेब्स भी सलमान खान के शो में एंट्री कर सकते हैं। हालिया एपिसोड में अर्चना गौतम एक बार फिर शिव ठाकरे से लड़ती नजर आईं। राशन को लेकर एक बार फिर से घर में जमकर बवाल हुआ है। वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच भी अनबन हो गई। बता दें कि दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ रहते हैं। हालांकि कभी-कभी ये दोनों किसी बात को लेकर एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। इस बीच बिग बॉस 16 का एक प्रोमो सामने आया है, जो कि इंटरनेट वर्ल्ड में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
दरअसल, कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 16 का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे पर जमकर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। अपकमिंग एपोसड में शालीन और टीना एक दूसरे से अपनी दिल की बात कहते नजर आएंगे। बता दें कि कई दिनों से लोग ये कयास लगा रहे थे कि इन दोनों के बीच कुछ चल रहा है। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं।