समाचार फ्लैश
हाईकोर्ट द्वारा बरजिन्दर सिंह हमदर्द को बड़ा झटका , मामला सी.बी.आई. को ट्रांसफर करन से इन्कार राजस्व रिकार्ड में फेरबदल करके शामलात की 28 एकड़ ज़मीन प्राईवेट व्यक्तियों के नाम करने के दोष अधीन नायब तहसीलदार और सेवामुक्त पटवारी विजीलेंस द्वारा गिरफ़्तार शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता - हरभजन सिंह ईटीओ कुलतार सिंह संधवां ने किसानों सहित कृषि विभाग, मंडी बोर्ड और पंजाब एग्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की श्री राम कृपा सेवा संघ फ़ाज़िलका लगाएगा आज रक्तदान शिविर ग़ैर-कानूनी मुआवज़ा घोटालाः करोड़ों रुपए का गलत लाभ लेने वाले छह और मुलजिम विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार विधान सभा स्पीकर द्वारा मोटे अनाज सम्बन्धी प्रसिद्ध विज्ञानी डा. खादर वली के साथ संवाद प्रोग्राम हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों को जिले के अंदर बदलियां करवाने के लिए एक मौका और दिया पहले धरने की बात, फिर मीटिंग, फिर आँखों का चैक-अप पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के ’मदर वर्कशाप’ प्रोग्राम में 5 लाख माताओं ने की शमूलियत : हरजोत सिंह बैंस

मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरों पर अर्जुन ​​​​​​​कपूर ने दिया रिएक्शन

news-details

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई हैं। इन खबरों में बताया गया है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन  कपूर (Arjun Kapoor) अपने बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस कपल ने अक्टूबर में इस खबर का जानकारी लंदन में अपने करीबियों को दी थी। अब इस खबर पर अर्जुन कपूर का रिएक्शन आया है। उन्होंने इस खबर को खारिज कर दिया है। अर्जुन कपूर की पोस्ट में इस खबर को लेकर काफी गुस्सा नजर आ रहा है।

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरों का किया खंडन

अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक नोट लिखा है और मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबरों पर अपनी राय रखी है। अर्जुन कपूर ने इसमें कहा है, 'ये सबसे निचला स्तर है जहां तक कोई जा सकता है। आप ये सब कैजुअली कर रहे हैं। इस तरह की कचरा खबरें चलाना बेहद अनैतिक और असंवेदनशील है। इस तरह की खबरें हो रही हैं और वह लोग बच जा रहे हैं क्योंकि हम इस तरह की खबरों को नजरअंदाज कर देते हैं। जबकि ये इन खबरों को खूब फैलाते हैं और इसे सच बताते हैं। ये ठीक नहीं है। हमारी पर्सनल लाइफ से खेलने की हिम्मत मत करना।