समाचार फ्लैश
हाईकोर्ट द्वारा बरजिन्दर सिंह हमदर्द को बड़ा झटका , मामला सी.बी.आई. को ट्रांसफर करन से इन्कार राजस्व रिकार्ड में फेरबदल करके शामलात की 28 एकड़ ज़मीन प्राईवेट व्यक्तियों के नाम करने के दोष अधीन नायब तहसीलदार और सेवामुक्त पटवारी विजीलेंस द्वारा गिरफ़्तार शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता - हरभजन सिंह ईटीओ कुलतार सिंह संधवां ने किसानों सहित कृषि विभाग, मंडी बोर्ड और पंजाब एग्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की श्री राम कृपा सेवा संघ फ़ाज़िलका लगाएगा आज रक्तदान शिविर ग़ैर-कानूनी मुआवज़ा घोटालाः करोड़ों रुपए का गलत लाभ लेने वाले छह और मुलजिम विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार विधान सभा स्पीकर द्वारा मोटे अनाज सम्बन्धी प्रसिद्ध विज्ञानी डा. खादर वली के साथ संवाद प्रोग्राम हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों को जिले के अंदर बदलियां करवाने के लिए एक मौका और दिया पहले धरने की बात, फिर मीटिंग, फिर आँखों का चैक-अप पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के ’मदर वर्कशाप’ प्रोग्राम में 5 लाख माताओं ने की शमूलियत : हरजोत सिंह बैंस

कृति सेनॉन को प्रभास ने किया Adipurush के सेट पर प्रपोज?

news-details

Prabhas proposed Kriti Sanon on Adipurush set: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और अदाकारा कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की अफेयर की खबरें इन दिनों जोरों पर है। लगातार खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म स्टार प्रभास और कृति सेनॉन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक खुद इन दोनों सितारों ने अपने अफेयर की खबरों की पुष्टि नहीं की है। इन दोनों ही सितारों ने न तो इन खबरों का खंडन किया न ही इन रिपोर्ट्स को कंफर्म किया। ऐसे में फिल्मी हलकों में इन दोनों के अफेयर की खबरों को लेकर लगातार बज बना हुआ है। इस बीच बीते दिन ही वरुण धवन ने दोनों सितारों के अफेयर की खबरों का इशारा देकर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में और खलबली मचा दी। इस बीच इन दोनों को लेकर एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई। जिसमें दावा किया गया है कि ये दोनों सितारे जल्दी ही सगाई करने वाले हैं।

कृति सेनॉन को रोमांटिक अंदाज में प्रपोज कर चुके हैं प्रभास

सामने आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म स्टार प्रभासअदाकारा कृति सेनॉन को काफी पहले ही प्रपोज कर चुके हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार प्रभास ने अपनी फिल्म आदिपुरुष के सेट पर ही अदाकारा कृति सेनॉन को बकायदा प्रपोज किया है। यही नहीं, मिली जानकारी के मुताबिक दोनों फिल्म स्टार एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जल्दी ही दोनों की सगाई भी हो सकती है। इस बारे में फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइड स्कूप देने वाले उमैर संधू ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है।