Prabhas proposed Kriti Sanon on Adipurush set: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और अदाकारा कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की अफेयर की खबरें इन दिनों जोरों पर है। लगातार खबरें सामने आ रही हैं कि फिल्म स्टार प्रभास और कृति सेनॉन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी तक खुद इन दोनों सितारों ने अपने अफेयर की खबरों की पुष्टि नहीं की है। इन दोनों ही सितारों ने न तो इन खबरों का खंडन किया न ही इन रिपोर्ट्स को कंफर्म किया। ऐसे में फिल्मी हलकों में इन दोनों के अफेयर की खबरों को लेकर लगातार बज बना हुआ है। इस बीच बीते दिन ही वरुण धवन ने दोनों सितारों के अफेयर की खबरों का इशारा देकर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में और खलबली मचा दी। इस बीच इन दोनों को लेकर एक और दिलचस्प जानकारी सामने आई। जिसमें दावा किया गया है कि ये दोनों सितारे जल्दी ही सगाई करने वाले हैं।
सामने आ रही ताजा जानकारी के मुताबिक फिल्म स्टार प्रभासअदाकारा कृति सेनॉन को काफी पहले ही प्रपोज कर चुके हैं।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार प्रभास ने अपनी फिल्म आदिपुरुष के सेट पर ही अदाकारा कृति सेनॉन को बकायदा प्रपोज किया है। यही नहीं, मिली जानकारी के मुताबिक दोनों फिल्म स्टार एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। जल्दी ही दोनों की सगाई भी हो सकती है। इस बारे में फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइड स्कूप देने वाले उमैर संधू ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है।