समाचार फ्लैश
लोगों और संगतों की समस्याओं को देखते हुए गुरुद्वारा सिंह शहीदां के बाहर से धरना हटाया : आशिका जैन राज्य में अमन और भाईचारे के साथ खिलवाड़ करने की साजिशें रचने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई यकीनी बनाई जायेगी : मुख्यमंत्री विदेशों को भी सप्लाई होगी पंजाब की मिर्चें लोक संपर्क मंत्री ने फाजिल्का में किया श्री अरूट जी महाराज की मूर्ति का उद्घाटन सरकारी नौकरियों के लिए मैरिट ही एकमात्र योग्यता -मुख्यमंत्री कपास बेल्ट के किसानों को 1 अप्रैल से मिलेगा नहरी पानी ,नहरों की सफाई 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने फाजि़ल्का में 578.28 करोड़ की लागत वाले नहरी पानी आधारित प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव - कर्नल सौरभ चरण मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वातावरण मंत्री के समक्ष टैक्सों और ग्रामीण विकास फंडों का बकाया तुरंत जारी करने का मसला उठाया पंजाब पुलिस ने ग़ैर-कानूनी तस्करी को रोकने के लिए चलाया ‘ऑपरेशन सील’

श्री बालाजी संकट मोचन धाम गांव घल्लू में हुआ 134 यूनिटस रक्तदान

news-details

 जगदीश थिंद 

फाजिल्का  19 फरवरी 2023, श्री बालाजी संकट मोचन धाम गांव घल्लू की मंदिर कमेटी और श्री राम कृपा सेवा संघ वेलफेयर सोसायटी फाजिल्का द्वारा सामूहिक सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन मंदिर में किया गया जिसमें गांव घल्लू एवं आसपास के युवाओं द्वारा 134 यूनिटस रक्तदान किया गया। यह कैंप घल्लू द्वारा पहली बार लगाया गया जिसको मंदिर की मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य विक्रम अरोड़ा, सुशील कुमार, सुनील कुमार, सोनू, अनिल कुमार, संदीप कुमार, पवन कुमार, पवन शर्मा, सुनील चुचरा, गुरदेव सिंह, कालू राम, रमन कुमार, चानन राम के विशेष प्रयासों से सफल समापन करवाया गया। जानकारी देते कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यह कैंप श्री राम कृपा सेवा संघ के सहयोग से मंदिर के प्रांगण में पहली बार लगाया गया जिसमें ब्लड मोबाइल बस में सभी रक्तदाताओं ने बड़े उत्साह से रक्तदान किया। इस कैंप में विशेष बात यह रही कि 60 प्रतिशत नए युवाओं ने अपना पहली बार रक्तदान किया। इस मौके मंदिर एवं आसपास के गांव वासियों ने विशेष सहयोग दिया। जानकारी देते ब्लड संस्था प्रभारी राजीव कुकरेजा, विकास झींझा, आशीष काठपाल, मनोज अरोड़ा, मानिक डोडा, नीरज ठकराल, वरिंदर शर्मा ने बताया कि हमारा उद्देश्य अकेला शहर में न होकर गांव में भी रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है ताकि आज के समय में जो युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है उसे रोका जा सके और पंजाब के युवाओं को समाजसेवा के प्रति जागरूक किया जा सके। इसी मुहिंम के तहत गांव घल्लू में संस्था द्वारा पहला रक्तदान कैंप लगाया गया जिसमें 4 घंटों में 134 यूनिटस रक्तदान अपने आप में बड़ा लक्ष्य है। इस मौके उन्होंने आसपास के सभी गांववासियों और युवाओं का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से सफल कैंप संपन्न हो गया। इस कैंप में गांव घल्लू से संजीव अरोड़ा, महिंदर कुमार, रामदास, महावीर सेवता, दीपक भूसरी और गांव के सरपंच और सदस्यों ने भी अपना रक्तदान कर इस कैंप में विशेष सहयोग दिया। इस मौके सभी रक्तदानकरने वालों को प्रशंसा पत्र एवं पैन देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान का संग्रहन अबोहर ब्लड बैंक के लैब टैक्नीशियन भागीरथ कांटीवाल, हैप्पी, सागर, शाम सुंदर, नरेश कुमार एवं कृष्ण मुटनेजा के विशेष सहयोग से संग्रहित किया गया। संस्था का आगामी कैंप 26 फरवरी को फाजिल्का के सिविल अस्पताल में लगाया जाएगा