समाचार फ्लैश
लोगों और संगतों की समस्याओं को देखते हुए गुरुद्वारा सिंह शहीदां के बाहर से धरना हटाया : आशिका जैन राज्य में अमन और भाईचारे के साथ खिलवाड़ करने की साजिशें रचने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई यकीनी बनाई जायेगी : मुख्यमंत्री विदेशों को भी सप्लाई होगी पंजाब की मिर्चें लोक संपर्क मंत्री ने फाजिल्का में किया श्री अरूट जी महाराज की मूर्ति का उद्घाटन सरकारी नौकरियों के लिए मैरिट ही एकमात्र योग्यता -मुख्यमंत्री कपास बेल्ट के किसानों को 1 अप्रैल से मिलेगा नहरी पानी ,नहरों की सफाई 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने फाजि़ल्का में 578.28 करोड़ की लागत वाले नहरी पानी आधारित प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में हुआ बदलाव - कर्नल सौरभ चरण मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वातावरण मंत्री के समक्ष टैक्सों और ग्रामीण विकास फंडों का बकाया तुरंत जारी करने का मसला उठाया पंजाब पुलिस ने ग़ैर-कानूनी तस्करी को रोकने के लिए चलाया ‘ऑपरेशन सील’

विदेशों को भी सप्लाई होगी पंजाब की मिर्चें

news-details

 

 Bolda Punjab

फ़िरोज़पुर, 17 मार्चः

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से राज्य के किसानों की आय बढ़ाने और फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के मंत्तव से चेतन सिंह जौड़ामाजरा , आजादी संग्रामी, रक्षा सेवा कल्याण, बागबानी, सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री, पंजाब की तरफ से फिरोजपुर जिले के मिर्चों के किसानों के लिए पंजाब विधान सभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, महेन्दर सिंह सिद्धू, चेयरमैन पनसीड व जिले के सभी विधायकों की मौजूदगी में जिले के गांव महालम में चिल्ली कलस्टर के जिला स्तरीय समागम में प्रोजैक्ट फेज के चरण 1 की शुरुआत की गई।

 

समागम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि कुलतार सिंह संधवां स्पीकर पंजाब विधान सभा ने कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में खेती को लाभदायक धंधा बनाने के लिए पूरी तरह यत्नशील है व इस लिए सरकार ने खेतीबाड़ी के लिए बजट में बड़ी बढ़ौतरी की है । उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों की लूट को पूरी तरह बंद करेगी व मेहनत करने वालों का सम्मान होगा । उन्होंने कहा कि खेती व सहायक धंधों की उन्नति के लिए किसान बीबियों का भी बड़ा योगदान है । स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने इस चिल्ली कलस्टर के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि मूल्य की कड़ी में बढ़ी हुई कुशलता व तकनीकि एकीकरण घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उपज की दृष्टि को ओर सुधारेगा ।

 

कैबिनेट मंत्री चेतन सिह जोड़माजरा ने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब में मिर्चों की पैदावार 9920 हेक्टेयर रकबे में से 19,963 मीट्रिक टन हरी मिर्च का उत्पादन होता है। पंजाब के प्रमुख मिर्च उत्पादक जिले फिरोजपुर, पटियाला, मलेरकोटला, संगरूर, जालंधर, तरनतारन, अमृतसर, एसबीएस नगर और होशियारपुर हैं। इनमें से जिला फिरोजपुर में सबसे अधिक 1700 हैकटेयर रकबे में मिर्चों की पैदावार होती है। इसके बाद 1195 हैक्टेयर के साथ जालंधर और 1106 हैक्टेयर के साथ तरनतारन का नंबर आता है। पंजाब में मिर्च की अधिकतम उत्पादकता 19 मीट्रिक टन/ हेक्टेयर है। मिर्च की खेती 8000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 16000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्रदान करने के लिए जानी जाती है।

 

उनहोंने कहा कि पहले मिर्च की फसल का उचित भाव नहीं मिलता था जिस कारण किसान फसली विभिन्नता से बेमुख हो रहे थे मगर अब इस कलस्टर के बनने से किसानों की मिर्च की फ़सल का मंडीकरण सफल ढंग से हो सकेगा और उनको बढ़िया लाभ भी होगा।

 

मिर्चों के इस क्लस्टर के उद्घाटन के मौके पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवां और कैबिनेट चेतन सिंह जौड़ामाजरा की तरफ से खुद गांव अटारी के खेतों में जाकर किसानों से मिर्चों की अलग-अलग किस्मों की जानकारी ली । उन्होंने बताया कि फिरोजपुर जिले के मिर्च उत्पादकों ने बागबानी विभाग के तकनीकी सहयोग और निजी क्षेत्र की संस्थाओं के सहयोग से 19 जनवरी, 2023 को मिर्च कलस्टर विकास प्रोग्राम शुरू किया था। इस कलस्टर और अन्य कई कलस्टरों में बाग्बानी उत्पादकों के उत्साह ने पंजाब सरकार को राज्य योजनाबद्ध गतिविधियों के रोजमर्रा के प्रबंधन के लिए प्रोजैक्ट डायरैक्टोरेट, एक प्रोजैक्ट प्रबंधन यूनिट (पीएमयू) स्थापित किया जाएगा। प्रोजैक्ट की प्रगति की समीक्षा करने के लिए प्रोजैक्ट मूल्यांकन और प्रवानगी कमेटियों का गठन किया जायेगा।

 

बाग़बानी मंत्री, श्री चेतन सिंह जौड़ेमाजरा ने इन नयी पहलकदमियों को आगे ले जाने के लिए अपने कीमती विचार देते हुए कहा कि पंजाब सरकार की अलग-अलग स्कीमों के चलते बागबानी विभाग की तरफ से किसानों की आय बढ़ाने के लिए तकनीकी जानकारी के अलावा वित्तीय सहूलतें भी दीं जा रही हैं। इसके इलावा ट्रेनिंगों/कैंपों/ सैमीनारों के द्वारा किसानों को जागरूक किया जा रहा है जिससे किसान थोड़ी ज़मीन में से ज़्यादा आय ले सकें।

 

 

इससे पहले विधायक फिरोजपुर देहाती रजनीश कुमार दहिया, विधायक फिरोजपुर शहरी रणबीर सिंह भुल्लर व विधायक गुरू हरसहाय फौजा सिंह सरारी की ओर से स्पीकर कुलतार सिंह संधवां व कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा को जीरा आया कहा व मांग कि है कि फिरोजपुर को चिल्ली अस्टेट बनाने के अलावा इसको बागबानी अस्टेट बनाया जाए । उन्होंने मिर्चो से संबंधित उद्योग लाने की अपील भी की । इस मौके विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्तियां करने वाले किसानों, किसान बीबियों व सेल्फ, हैल्प ग्रुपों, किसान क्लबों के सदस्यों को सम्मानित किया गया ।

इस मौके विधायक जीरा नरेश कटारिया के अलावा अमित कुमार आईएएस संयुक्त विकास कमिश्नर कम सीईओ पी एस आर एल एम मोहाली डायरेक्टर बागबानी पंजाब, चंद सिंह गिल चेयरमैन जिला प्लानिंग बोर्ड, शैलिंद्र कौर व डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर राजेश धीमान, वधीक डिप्टी कमिश्नर विकास अरूण कुमार शर्मा मौजूद रहे ।