समाचार फ्लैश
हाईकोर्ट द्वारा बरजिन्दर सिंह हमदर्द को बड़ा झटका , मामला सी.बी.आई. को ट्रांसफर करन से इन्कार राजस्व रिकार्ड में फेरबदल करके शामलात की 28 एकड़ ज़मीन प्राईवेट व्यक्तियों के नाम करने के दोष अधीन नायब तहसीलदार और सेवामुक्त पटवारी विजीलेंस द्वारा गिरफ़्तार शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना पंजाब सरकार की प्राथमिकता - हरभजन सिंह ईटीओ कुलतार सिंह संधवां ने किसानों सहित कृषि विभाग, मंडी बोर्ड और पंजाब एग्रो के अधिकारियों के साथ बैठक की श्री राम कृपा सेवा संघ फ़ाज़िलका लगाएगा आज रक्तदान शिविर ग़ैर-कानूनी मुआवज़ा घोटालाः करोड़ों रुपए का गलत लाभ लेने वाले छह और मुलजिम विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार विधान सभा स्पीकर द्वारा मोटे अनाज सम्बन्धी प्रसिद्ध विज्ञानी डा. खादर वली के साथ संवाद प्रोग्राम हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों को जिले के अंदर बदलियां करवाने के लिए एक मौका और दिया पहले धरने की बात, फिर मीटिंग, फिर आँखों का चैक-अप पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के ’मदर वर्कशाप’ प्रोग्राम में 5 लाख माताओं ने की शमूलियत : हरजोत सिंह बैंस

लोगों और संगतों की समस्याओं को देखते हुए गुरुद्वारा सिंह शहीदां के बाहर से धरना हटाया : आशिका जैन

news-details

 Bolda Punjab

एस. ए. एस नगर, 21 मार्चः

एस. ए. एस नगर ज़िले में किसी भी सूरत में शांति भंग न होने देने का ऐलान करते हुए ज़िले के डिप्टी कमिशनर श्रीमती आशिका जैन ने कहा कि लोगों खासकर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आने वाली संगत को पेश समस्याओं के मद्देनज़र गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना के बाहर से धरना उठवाया गया है।

गुरुद्वारा साहिब के बाहर से धरना हटाए जाने के बाद मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि धरने के कारण गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक के लिए आने वाली संगत के इलावा इस सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। धरने के कारण धरनाकारियों का संगत और लोगों के साथ टकराव पैदा होने लग पड़ा था। इस कारण गाँवों की पंचायतों और शहर के अनेकों लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को विनती की थी। उन्होंने कहा कि धरनाकारियों और संगत/आम लोगों के बीच किसी भी तरह के संभावित टकराव को रोकने के लिए यह धरना उठवाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की शांति भंग करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जायेगी।
एक सवाल के जवाब में श्रीमती आशिका जैन ने कहा कि इस समय शहर में सभी सड़कों पर आवाजाही में छूट दी गई है और इस समय मोहाली शहर की कोई भी सड़क बंद नहीं है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि शहर में हालत पूरी तरह शांतिपूर्ण और सामान्य हैं। इसके बावजूद किसी भी तरह की असुखद घटना को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से पैनी नज़र रखी जा रही है। श्रीमती आशिका जैन ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लोगों के सहयोग की भी माँग की।

इसी दौरान ज़िले के एस. एस. पी डॉ. सन्दीप गर्ग ने कहा कि धरने के दौरान कुछ लोगों की तरफ से शांति भंग करने की कोशिशें की जा रही थीं। धरनाकारियों की तरफ से गुरुद्वारा साहिब आने वाली संगत और पंचायतों के सदस्यों के साथ धक्कामुक्की करने की शिकायतें मिलीं थीं। इसी कारण शांति बहाली के मद्देनज़र धरने को उठवाया गया है। लोगों को अफ़वाहों से बचने की अपील करते हुए डा. गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी तरह की पुख़्ता जानकारी सांझा की जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि धरने को उठवाते समय पुलिस मुलाजिमों सहित कुछ व्यक्ति ज़ख्मी हुए हैं जिनका मैडीकल करवाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में 25 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की गई है।

इस मौके पर मोहाली के एस. डी. एम श्रीमती सरबजीत कौर भी उपस्थित थे।