समाचार फ्लैश
पंजाब राज्य द्वारा बढिय़ा प्रदर्शन पर पोषण माह में 6वें स्थान हासिल कियाः डॉ. बलजीत कौर आंगनवाड़ी वर्करों का स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम योगदान : डा. बलजीत कौर प्रो. बी.सी. वर्मा के लिए प्रार्थना सभा 1 अक्तूबर को मुख्य सचिव ने नशों की रोकथाम के लिए संबंधित पक्षों को परिणामोन्मुखी कार्य करने के लिए कहा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का ज़िला मैनेजर विधवा मुलाज़िम से 7000 रुपए की रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू ब्लाक खुईखेड़ा के विभिन्न सेंटरों में लगाया जागरूकता कैम्प सरुप रानी राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया भगत सिंह का जन्मदिन मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाकर शहीद भगत सिंह के सपने साकार करने का प्रण मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पिछले साल किए गए ऐलान को अमली जामा पहनाया सिफत कौर समरा ने एशियन गेमज़ में एक सोने और एक चांदी का तमगा जीता

लोगों और संगतों की समस्याओं को देखते हुए गुरुद्वारा सिंह शहीदां के बाहर से धरना हटाया : आशिका जैन

news-details

 Bolda Punjab

एस. ए. एस नगर, 21 मार्चः

एस. ए. एस नगर ज़िले में किसी भी सूरत में शांति भंग न होने देने का ऐलान करते हुए ज़िले के डिप्टी कमिशनर श्रीमती आशिका जैन ने कहा कि लोगों खासकर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने आने वाली संगत को पेश समस्याओं के मद्देनज़र गुरुद्वारा सिंह शहीदां सोहाना के बाहर से धरना उठवाया गया है।

गुरुद्वारा साहिब के बाहर से धरना हटाए जाने के बाद मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि धरने के कारण गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक के लिए आने वाली संगत के इलावा इस सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। धरने के कारण धरनाकारियों का संगत और लोगों के साथ टकराव पैदा होने लग पड़ा था। इस कारण गाँवों की पंचायतों और शहर के अनेकों लोगों ने इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन को विनती की थी। उन्होंने कहा कि धरनाकारियों और संगत/आम लोगों के बीच किसी भी तरह के संभावित टकराव को रोकने के लिए यह धरना उठवाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर की शांति भंग करने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जायेगी।
एक सवाल के जवाब में श्रीमती आशिका जैन ने कहा कि इस समय शहर में सभी सड़कों पर आवाजाही में छूट दी गई है और इस समय मोहाली शहर की कोई भी सड़क बंद नहीं है। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि शहर में हालत पूरी तरह शांतिपूर्ण और सामान्य हैं। इसके बावजूद किसी भी तरह की असुखद घटना को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से पैनी नज़र रखी जा रही है। श्रीमती आशिका जैन ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लोगों के सहयोग की भी माँग की।

इसी दौरान ज़िले के एस. एस. पी डॉ. सन्दीप गर्ग ने कहा कि धरने के दौरान कुछ लोगों की तरफ से शांति भंग करने की कोशिशें की जा रही थीं। धरनाकारियों की तरफ से गुरुद्वारा साहिब आने वाली संगत और पंचायतों के सदस्यों के साथ धक्कामुक्की करने की शिकायतें मिलीं थीं। इसी कारण शांति बहाली के मद्देनज़र धरने को उठवाया गया है। लोगों को अफ़वाहों से बचने की अपील करते हुए डा. गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी तरह की पुख़्ता जानकारी सांझा की जा रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि धरने को उठवाते समय पुलिस मुलाजिमों सहित कुछ व्यक्ति ज़ख्मी हुए हैं जिनका मैडीकल करवाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में 25 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की गई है।

इस मौके पर मोहाली के एस. डी. एम श्रीमती सरबजीत कौर भी उपस्थित थे।